देवघर, अगस्त 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर रोहिणी मोड़ के सामने दामोदर ग्राम प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर देवघर परिसर में हर्षोल्लास के साथ झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। जो 10 अगस्त तक जारी रहेगा। झूलनोत्सव में कथा सुनाते हुए इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु ने श्रद्धालुओं से कहा कि झूलन यात्रा जिसे झूलन पूर्णिमा भी कहा जाता है। भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम का उत्सव है, यह त्योहार जो श्रावण महीने में मनाया जाता है। विशेष रूप से श्रावण माह के पूर्णिमा के दिन राधा और कृष्णा को झूला झूलने का रस है। इसका मुख्य महत्व भगवान के साथ अपने प्रेम संबंध को गहरा करना और भक्ति का आनंद पाना है। कहा कि यह त्योहार भगवान कृष्ण और राधा के शाश्वत प्रेम को दर्शाता है और भक्तों से भगवान के साथ आध्यात्मिक बंधन को मजबूत करने का अवसर ...