देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर रोहिणी मोड़ के सामने दामोदर ग्राम प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर देवघर परिसर में दामोदर मास के तहत विशेष मासव्यापी पूजा दीपोत्सव का शुभारंभ 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को देर शाम को किया गया। जो 5 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान दीपोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हर रोज संध्या 6 बजे से प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर देवघर में आयोजित की जाएगी। प्रतिदिन कीर्तन, भजन, दीपदान एवं प्रवचन तथा महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा। दीपोत्सव शुभारंभ के कार्यक्रम में प्रवचन देते हुए इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास ने दामोदर मास की विवेचना करते हुए इसकी प्रमुख विशेषता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की कार्तिक मास हिंदू चंद्र कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है। जिसे दामोद...