संभल, जून 1 -- हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर दिल्ली के तत्वावधान में शनिवार को श्रीशिव मंदिर रिठाली व श्री हनुमान मंदिर ठिलूपुरा में जनकल्याण सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा कृपानंद ने लोगों को बुराईयों से दूर रहने की अपील की। साथ ही सुंदर-सुंदर भजन सुनाए। सत्संग में श्री हंसलोक आश्रम छतरपुर दिल्ली से पधारे महात्मा कृपानंद ने कहा कि भगवान का सच्चा और वास्तविक नाम प्रत्येक प्राणी के हृदय एवं सांसों में समाया हुआ है। जिसका ज्ञान समय के सच्चे तत्वदर्शी महापुरुष अर्थात सदगुरु महाराज कराते हैं, लेकिन उसे जानने के लिए मनुष्य के अंदर भगवान के प्रति लगन, प्रेम और श्रद्धा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान के सच्चे नाम को जानकर सुमिरण करने से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। युवाओं को नशा जैसी बुराई से बचाकर उन्हें अध्यात्म ...