हापुड़, जनवरी 31 -- चोरों ने देर रात में धावा बोलकर भगवान के घर में वारदात करते हुए दुर्लभ मूर्तियों समेत अन्य सामान हर हाथ साफ कर दिया। जिसका पता लगते ही भड़के ग्रामीणों ने आनन फानन में चोर को दबोचते हुए पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बेखौफ चोर आम लोगों की संपत्ति पर हाथ साफ करने के साथ ही भगवान के घर को भी छोडऩे को तैयार नहीं हैं। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नंगलाबड़ समेत सिंभावली क्षेत्र के गांव रझेड़ा, खागोई, बक्सर में हाईवे किनारे मंदिर में चोरी की वारदात करने के बाद बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात को गांव धनपुरा के मंदिर में धावा बोल दिया। मूर्ति समेत अन्य सामान लेकर चोर मौके से रफूचक्कर हो गया। इस दौरान आहट होने पर ग्रामीणों की आंख खुल गईं, जिन्होंने आनन फानन में पीछा करते हुए एक चोर को रास्ते में दबोच लिया। जिसके कब्जे से मां स...