रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। भगवान वेंकटेश्वर कृष्ण के स्वरूप, श्रीश्रीदेवी रुक्मिणी और श्रीभूमिदेवी राधिकाजी के रूप में एक साथ झूला पर भक्तों को दर्शन देंगे। गर्भगृह के सटे बाहर जगमोहन में दिव्य सुगंधित पुष्पों से सजाये हुए झूले पर झूलते हुए श्रीभगवान दंपति के दर्शन होंगे। इस शुभ अवसर पर प्रात:काल तिरुवाराधन महाभिषेक, शृंगार, भोग तथा महाआरती की जाएगी। रात आठ बजे से भजन संकीर्तन, विष्णु सहस्त्रनाम का सामूहिक पाठ और रात्रि पूजा आराधना व शयन आरती कर प्रसाद बांटा जाएगा। इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी अर्धरात्रि में तथा रोहिणी नक्षत्र का संयोग एक साथ एक ही दिन नहीं बन पा रहा है। ऐसे में उदयकालिक अष्टमी ...