मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने बालकृष्ण भगवान का अभिषेक पूजन कर फल, मिष्ठान, माखन मिश्री, चोलाई और पंजीरी आदि का भोग लगाकर पालना झुलाया। इस अवसर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि द्वापर युग में इस पृथ्वी पर भगवान कृष्ण का यदुवंश में अवतरण विश्व की सबसे अनोखी तथा अद्भुत घटना है। क्योंकि वह 64 विद्या तथा 16 कलाओं से संपन्न परिपूर्णता के अवतार और जीवंत आराध्य हैं। भागवत भी उन्हीं की वांग्मयी मूर्ति है। भगवान कृष्ण ने सभी गुणों की संपन्नता के साथ अवतार लेकर भारत की पावन धरा के गौरव को और समृद्ध किया, जिससे भारतीय संस्कृति दैवीय शक्ति से संपन्न है। इस अवसर पर कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, आचार्य अरुण, आचार्य सुमन, दीपक मिश्रा, ठाक...