गंगापार, जून 1 -- मथुरा उर्फ पारनडीह पन्ने गांव स्थित रमेश चंद्र शुक्ल एवं ज्ञान्ती शुक्ला के संयोजन में चल रहे सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य दिवस जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा पांडाल में मौजूद श्रोता भक्तों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजन पर झूम उठे। कथा व्यास आचार्य कृष्ण देव ने प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। इस मौके पर भगवत प्रसाद शुक्ल, शालिक राम शुक्ल, कमला शंकर शुक्ल, मनोज कुमार मिश्रा, प्रकाश चंद्र शुक्ल, सूर्यमणि पांडे, प्रमोद शुक्ल, लवकेश मिश्रा, विजय शुक्ला आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...