कन्नौज, नवम्बर 15 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के महतेपुर्वा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य ने कृष्ण के जन्म का सजीव वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध दिया। कथा में कृष्ण जन्म, पूतना वध सहित तमाम राक्षसों के वध की कथा का वर्णन किया गया। कथा से पहले परीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य हरिशचन्द्र द्विवेदी ने सरस कथा वाचक पं. कौशल किशोर को माला पहनाकर स्वागत किया। महतेपुर्वा गांव में दीनानाथ इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरिशचन्द्र द्विवेदी के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में प्रसिद्ध आचार्य पंडित कौशल किशोर ने कथा के चैथे दिन श्री कृष्ण जन्म एवं पूतना वध सहित अनेक राक्षसों के वध का सजीव वर्णन कर जहां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आचार्य ने कथा में बताया कि जब मथुरा के राजा कंस अपनी चचेरी बहन देव...