मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। खत्ता रोड स्थित मंशा देवी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में चतुर्थ दिवस पर कथावाचक पंडित रामचन भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म का वर्णन किया। बताया कि भागवत कथा श्रवण मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है व संपूर्ण जगत के सुखों को भोगकर अंत में भगवान की शरण में चला जाता है। कथा में हरिओम मित्तल ने सपरिवार पूजन किया। भारी संख्या में भक्तों ने कथा का रसपान किया। कथा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके डा. एसके शर्मा, चतर सिंह चौहान, सतीश कुमार अग्रवाल, मन्नु सिंह, पीयूष अग्रवाल, अजय शर्मा, राजू बंसल, अमित गोयल, देवांश अग्रवाल, जिताश्री शर्मा, पंकज अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...