जहानाबाद, अप्रैल 19 -- राधे श्याम की जय घोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन रासलीला में पूतना वध का मंचन मेहंदीया, एक संवाददाता प्रखण्ड के पहलेजा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन रासलीला में पूतना वध का मंचन किया गया। पूतना वध के मंचन में श्री कृष्ण द्वारा पूतना का वध किए जाने पर पंडाल जय श्री कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा। वृंदावन से आए कलाकारों की रासलीला देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। कमेटी के सचिव बासुकीनाथ मिश्रा ने बताया कि रासलीला के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान कृष्ण के पूजन के साथ की गई। जिसके बाद नंद के घर भगवान के बचपन की अठखेलियों का दृश्य दिखाया गया। मंचन में दिखाया गया कि कंस को नहीं पता चल रहा था की उसके काल के रूप में पैदा हुआ कृष्णा कहां पर है। इसको ल...