आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़,संवाददाता। शहर के पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में इस्कॉन द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा में अमर कथा और शुकदेवजी के जन्म वृतांत का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा वाचक इस्कॉन के वरिष्ठ संयासी भक्ति पदम सौरभ ने कहा कि आप सब पर कृष्ण बलराम की कृपा है, जिसकी वजह से आप इस कथा का रसपान कर रहे है। गोविंद जिसे जितना प्रदान करते है, उसे उतना ही मिलता है। अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते है,तो कथा में भगवान की भक्ति पाने के उद्देश्य से आए। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य कृष्ण को पाकर ही जीवन छोड़ना है और अगर हम ये दृढ़ निश्चय कर लेंगे कि हमें जीवन में कृष्ण को पाना ही है, तो हमारे लिए प्रभु से बढ़कर कोई और सुख, संपत्ति या संपदा नहीं है। उन्होंने कहा ...