मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ भगवती कुंज में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में रविवार को भगवान कृष्ण की छठी मनाई गई। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल पूजन में शामिल हुए। श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष विनस गुप्ता ने बताया कि जल्द ही श्याम रसोई का आयोजन होगा। छठी पर भगवान को कढ़ी-चावल का भोग लगाया और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। रोहित प्रजापति, नीरज मित्तल, श्याम चौरसिया, शोभित गर्ग, संजय गोयल आदि का सहयोग रहा। वहीं, बैंक कालोनी राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की छठी उत्सव में पूजा अर्चना की गई। किला रोड व्यापार संघ ने श्रीकृष्ण छठी उत्सव मनाया। भगवान को भोग लगाने के बाद राहगीरों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। आशीष अग्रवाल, हर्षपाल सिंह, दिनेश चौधरी, विक्रम सिंह, अजय सिंह, मल्लिकार्जुन ...