बलरामपुर, अक्टूबर 27 -- तुलसीपुर, संवाददाता। हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन को भक्तिमय वातावरण के बीच भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पावन प्रसंग बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जन्म होते ही पंडाल में मौजूद महिला श्रद्धालु झूमने लगी। रातभर संगीत मय कथा में श्रद्धालु गोता लगाते रहे। कथा व्यास पंडित डॉ. चतुर नारायण पाराशर ने कहा कि जब कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जैसे ही व्यासपीठ से श्रीकृष्ण जन्म की कथा प्रारंभ हुई, पूरा कथा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की और जय श्रीराम के जयघोषों से गूंज उठा। महिलाएं आरती थाल लेकर झूम उठीं, वहीं श्रद्धालु नाचते-गाते हुए उस दिव्य पल का उत्सव मनाने लगे। पंडित पाराशर ने कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान स्वयं पृथ्वी प...