मेरठ, मार्च 9 -- मेरठ, संवाददाता। बाबा औघड़नाथ मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कथावाचक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रविवार को राधा कृष्ण मंदिर में होली उत्सव मनाया जाएगा। शनिवार को कथा में कथावाचक ब्रह्मरात हरितोष एकलव्य महाराज ने भगवान कृष्ण के विवाह का प्रसंग सुनाया। कहा कि भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता की परिकाष्ठा को आज के लोगों को भी समझना चाहिए और मित्रता का परिचय देना चाहिए। प्रसंग सुन श्रद्धालु भावुक हो गए। मुक्ति स्कंदा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वहीं मुक्ति को प्राप्त कर सकता है जो सच्चे मन से भगवान की आराधना करता है। कथा के अंत में सत्संग भवन में मौजूद श्रद्धालु और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कथावाचक से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघ...