अमरोहा, जुलाई 8 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में लालचंद महाराज द्वारा स्थापित स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रीराम कथा एवं दैनिक यज्ञ के सातवें दिन बनारस के कथा व्यास पंडित छवि नाथ दुबे ने कहा कि भगवान की शरण में आने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। प्रसंग सुनाते हुए कहा कि एक बार एक ज्ञानी और एक भक्त दोनों में बड़े होने को लेकर बहस छिड़ गई। दोनों इसके निर्णय के लिए भगवान के पास गए। इस पर भगवान ने बताया कि ज्ञानी मेरी आत्मा है और भक्त मेरा परमात्मा है। ज्ञानी मुझसे मांगता है और मुझे भक्त से मांगना पड़ता है। इसी के चलते वन जाते समय गंगा के पार जाने के लिए केवट से नाव को मांगकर श्रीराम ने संसार को संदेश दिया कि मेरा भक्त छोटा नहीं ...