मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- बंदरा। प्रखंड के मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में छठे दिन सोमवार को अयोध्या से आए आचार्य श्रीदास कमलेशजी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल चरित्र, गोवर्धन लीला आदि का वर्णन किया। बाल कृष्ण की झांकी और भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास ने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। मौके पर पूर्व कुलपति डॉ. गोपालजी त्रिवेदी, अमृतेश ठाकुर, अनमोल झा, राकेश त्रिवेदी, पवन ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...