उरई, जून 14 -- जालौन। संवाददाता भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। यह बात कथा व्यास नितेश तिवारी ने क्षेत्रीय ग्राम उदोतपुरा स्थित बड़ी माता मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन उपस्थित श्रोताओं के समक्ष कही। इस मौके पर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की मनोहारी झांकी भी प्रस्तुत की गयी। श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास नितेश तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे...