मेरठ, नवम्बर 1 -- मेरठ। भैंसाली मैदान में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में शुक्रवार को अंतिम दिन कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने जीवन-आचरण और भक्ति के सूत्रों पर प्रकाश डाला। कथा स्थल पर मुख्य यजमान अमित गर्ग के साथ पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, हर्ष गोयल, मयंक अग्रवाल ने भागवत महापुराण की आरती की।कथा कहते हुए संत चिन्मयानंद बापू ने कहा कि कथा कभी खत्म नहीं होती, कथा का विराम होता है। भगवान की लीलाएं कभी भी पूर्ण नहीं होती, वह लगातार चलती रहती हैं। तीन घंटे में श्रीमद्भागवत कथा का संपूर्ण वर्णन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्मदिन पर केक काटने की जगह सुंदरकांड का पाठ कराओ। बच्चों को अच्छे संस्कार दोगे तो उनका भविष्य अच्छा होगा। देश को कैसा बनाना है यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह ...