जमशेदपुर, अगस्त 18 -- बिष्टूपुर सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन रविवार को कथावाचक हिमांशु महाराज ने ठाकुर जी की मनमोहक झांकी की प्रस्तुति के बीच श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि व्रज में जन्मोत्सव, नंदोत्सव और गोकुल उत्सव तीन प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं। इस अवसर पर भगवान गोवर्धन महाराज की झांकी और गिरिराज महाराज के समक्ष छप्पन भोग का दर्शन कराया गया। हिमांशु महाराज ने गोवर्धन पूजा की दिव्य कथा विस्तार से सुनाई, जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्त भाव-विभोर हो उठे। कथावाचक ने बताया कि गोपियों के बुलाने पर कृष्ण अपने सखाओं संग माखन चुराने जाते थे। भगवान ने इन लीलाओं से गोपियों के हृदय में प्रेम का जागरण किया। उन्होंने कलिया नाग का उद्धार किया और इन्द्र के मान-मर्दन की कथा भी सुनाई। हिमांशु महाराज न...