पाकुड़, अप्रैल 11 -- अमड़ापाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के बासमती गांव के राधा गोविन्द मंदिर में पांच दिवसीय ज्ञान यज्ञ श्रीमदभागवत कथा सह अखंड 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन गुरुवार को अहले सुबह से ही 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया। इस दौरान संध्या चार बजे से सात बजे तक बंगला भागवत कथा एवं संध्या सात बजे से ग्यारह बजे तक हिंदी भागवत कथा का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में सम्पूर्ण पूजा पाठ वृन्दावनधाम से पधारे व्यास डॉ. गोविंद मुरारी परासर के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। बंगला कथा वाचक पश्चिम बंगाल के आनंदधाम से पधारे प्राण गौर महाराज द्वारा श्रीमदभागवत कथा का महत्व बताते हुए सर्वप्रथम श्रीकृष्ण भगवान की जन्म लीला व यशोमति मईया की वात्सल्य भाव का कथा सुनाया गया। वहीं हिंदी कथा वाचिका वृन्दावनधाम से पधारी स्वेता भार्गव के द्वा...