मैनपुरी, नवम्बर 30 -- करहल रोड स्थित महावीर जिनालय में भक्तांबर दीप अर्चना का आयोजन किया गया। विधानाचार्य पं. कमल कुमार जैन के सानिध्य में स्तुति व सिद्धार्थ जैन परिवार के सौजन्य से श्रीजी की आरती व संगीतमय भजनों के बाद मानतुंग आचार्य द्वारा रचित भक्तांबर स्रोत के 48 काव्यों के माध्यम से भगवान आदिनाथ की भक्ति की। जैन समाज के लोगों ने प्रभु की भक्ति भाव से आराधना कर माड़ना पर 48 दीप अर्चना में मंत्रोच्चारण और शास्त्रीय विधानों ने पूरे आयोजन को अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक बना दिया। भक्तांबर स्तोत्र के 48 काव्यों के सामूहिक पाठ हुआ। विधान के प्रत्येक श्लोक का अर्थ बताते हुए पंडित कमल जैन ने समाज के लोगों से मंत्रोच्चारण करते हुए दीप अर्पण कराए। 45 वें श्लोक का सार बताते हुए कहा कि मनुष्य असाध्य और भयानक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक र...