मोतिहारी, अगस्त 19 -- मधुबन। गड़हिया बाजार थाना के कोइलहरा मठ ग्राम के मंदिर में नशे की हालत में हनुमानजी की प्रतिमा के साथ अभद्र व्यवहार करना व आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर वीडियो वायरल करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने तीनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। घटना 15 अगस्त की देर संध्या की है। इसको लेकर डीएसपी कुमार चंदन की अध्यक्षता में कोइलहरा मठ ग्राम के मंदिर के पास ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि गिरफ्तार कोइलहरा मठ ग्राम के सुशील कुमार,रविन्द्र कुमार व रूपेश कुमार उर्फ तारकेश्वर गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। बताया कि जुआ में हारने के बाद भगवान की मूर्ति के साथ अभद्रता की गयी।

ह...