मुजफ्फर नगर, मई 28 -- जैन संस्कृति एवं नैतिक संस्कार के पांचवें दिन श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा खतौली में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन खतौली व संयुक्त तत्वावधान उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार के सान्निध्य में आयोजित शिविर में बच्चों को पूजन में पढ़े जाने वाले मंत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया इन्हीं अर्थों के भावपूर्वक पूजा करने से पूजा का फल प्राप्त होता है। मध्य प्रदेश के आशीष शास्त्री व इंदौर से पधारे सुमित शास्त्री और विदेह जैन ने ली । बच्चों में संस्कार वृद्धि हेतु बताया गया कि क्रोध,मान,मायाचारी एवं लोभ ये चार कषाय ऐसे अपराध है जिसके कारण जीव को चौरासी लाख योनियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं । हैदराबाद से पधारे डॉ पुनीत जैन का प्रवचन हुआ, उन्होने छटवीं ढाल का आशय समझाया कि हमे यह मनुष्य भ...