बाराबंकी, दिसम्बर 2 -- सूरतगंज। श्रीराम कथा कलयुग में भगवत प्राप्ति का सबसे सरल माध्यम है। भगवान की कथा सौभाग्यशाली लोगों को सुनने को मिलती है। तहसील रामनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्लापुर रानीमऊ गांव में स्थित शिव मंदिर पर सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया। सोमवार से शुरू हुई श्री राम कथा के पहले दिन सीतापुर जिला से पधारे कथा वाचक कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने मानस महात्व का प्रसंग सुनाया। प्रवाचक ने कहा कि रामकथा कानों के माध्यम से व्यक्ति के मन में प्रवेश करती है। इससे भगवान की छवि मन में बैठ जाती है और भगवत दर्शन की लालसा पैदा करती है। इसी लालसा से ही रास्ता निकाला जाता है। उन्होंने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि गोस्वामी तुलसीदास ने ईश्वर की प्राप्ति के लिए सद्गुरु की आवश्यकता बताई है। गुरु खोजे नहीं जाते, गुरु का दर्शन ...