छतरपुर, जून 28 -- उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए कथावाचक कांड का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा, जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई। उन्होंने जाति को राष्ट्रवाद से जोड़ते हुए कहा कि अगर ऐसा रहा तो भारत कभी भी हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है। धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए कास्टवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की ओर चलने की भी बात कही। वेदव्यास, महर्षि वाल्मीकि, सूरदास, रैदास, कबीरदास, मीरा सबने भगवान की चर्चा करी। इनकी न जाति पूछी गई और न ही पता। इनकी वाणी ही इनकी पहचान बन गई। भगवान का नाम ही उसकी पहचान है। कौआ कर्कश बोलता है, लेकिन रामचरित मानष में काकभुशुण्डि जी महाराज की महिमा है। इसलिए जाति न पूछो साधु की, पू...