गंगापार, अक्टूबर 24 -- आनापुर क्षेत्र के अलादादपुर में चल रहे 32वां क्षेत्रीय रामायण मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को कथावाचक विनोद ने संगीतमय राम कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान राम की आराधना हनुमान जी हर पल सीता राम का जप करते थे। जिसके कारण भरत ने हनुमान जी को बाण मारा लेकिन हनुमान जी सीता राम का जप करते हुए अयोध्या की भूमि पर गिर पड़े। शक्तिशाली बाण भी राम नाम के जप से विफल हो गया, इस कलयुग में सभी प्राणी राम नाम के जप से ही भवसागर पार हो सकतें हैं। वहीं बिहार प्रांत से आई कथावाचक मंजरी प्रिया प्रियदर्शिनी ने राम कथा का रसपान कराते हुए बताया कि यह राम कथा जीवन में बार बार क्यों सुनी जाती है, वहीं बात हर कथा वाचक समाज में अपने अपने ढंग से कहते हैं, लेकिन सभी रामचरितमानस ही कहते हैं। आप ने विचार किया यह राम कथा मंगल को करने वाली और अमं...