गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। 16 जुलाई से शुरू हुए चालीहो महोत्सव में सिंधी समाज भगवान झूलेलाल की अरदास में लीन है। शुक्रवार को भी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। लोगों की ओर से शुक्रवार को झूलेलाल मंदिर गोरखनाथ में भगवान को नए वस्त्र धारण कराए गए साथ ही भोग लगाकर आरती उतारी गई। वहीं जटशंकर स्थित झूलेलाल मंदिर में भी पूजा-अर्चना हुई। युवा सिंधी समाज के उपाध्यक्ष विक्की कुकरेजा ने बताया कि 16 अगस्त से शुरु हो रहे नवरात्र की तैयारी की जा रही है। इसी दिन भगवान झूलेलाल की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...