मैनपुरी, फरवरी 22 -- महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत नगर के भीमसेन महाराज मंदिर में पंच दिवसीय संत सम्मेलन एवं प्रवचन कार्यक्रम भगवान गणेश, भोलेनाथ और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया। प्रवचन से पूर्व जितेंद्र ने हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से पंडाल के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हरदोई से आए आचार्य अनूप मिश्र ने प्रवचन के दौरान कहा कि मानव जीवन मिला है तो भगवान का स्मरण अवश्य करें। राम कथा को सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती को सुनाई थी। प्रज्ञा मिश्रा रामायणी कानपुर ने कहा कि सृष्टि का स्वरूप ही है कि जहां गुण वहां अवगुण, जहां सुख वहां दुःख। मिथलेश्वरी दीक्षित चित्रकूट ने कहा कि राम कथा सभी धर्म ग्रंथों का सार है। मनुष्य को अपने जीवन में क्या क्या आचरण करने चाहिए रामकथा यही सिखाती है। फर्रुखाबाद के डा...