फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। बंथरा गांव में पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश कुमार मिश्र के आवास में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन प्रयागराज के कथावाचक आचार्य राघव जी महाराज ने जैन धर्म के प्रवर्तक ऋषभदेव जी के पुत्र भरत की कथा सुनाया। बताया कि हमें सांसारिक मोह बंधन में न फंसकर भगवान से प्रेम करना चाहिए। भगवान का स्मरण करने से ही सदगति मिलती है। आगे कथा में ध्रुव चरित्र का प्रसंग भी सुनाया। इस मौके पर पुष्पा मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, गोपीनाथ मिश्र, शरद, हेमंत, अनुराग, मयंक समेत तमाम श्रोता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...