गाजीपुर, जुलाई 8 -- गाजीपुर (पतार)। स्थानीय गांव में आयोजित भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक अखिलेश उपाध्याय ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। कहा कि जीवन में भगवान का सानिध्य मिल जाए तो हमारे सभी प्रकार की बेड़ियां स्वत: ही कट जाती हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब हमारा एक निष्ठ विश्वास भगवान पर बना रहे। कहा कि भगवान जब कारागार में वासुदेव व देवकी के पुत्र के रूप में प्रकट हुए। उस समय कारागार में चारों तरफ दिव्य ज्योति फैल गई। भगवान चतुर्भुज रूप में प्रकट होने के बाद देवकी व वासुदेव से अपने आप को कारागार से बाहर निकलने और गोकुल पहुंचाने की पूरी जानकारी बता दिये। इसके बाद जैसे ही भगवान शिशु रुप धारण किए वासुदेव के हाथों की बेड़ियां कट गई। पहरेदार सो गए और बिना किसी बाधा के भगवान गोकुल पहुंच गए। भगवान के जन्म होते ही पुरा कथा पंडाल भगवान क...