गौरीगंज, नवम्बर 11 -- अमेठी। संवाददाता "सोमवार शाम करीब 6.48 पर मैं मेट्रो गेट नंबर एक से निकलकर गौरीशंकर मंदिर पहुंचा ही था कि पीछे से अचानक तेज धमाके की आवाज आई। दो मिनट तक कानों में आवाज सुनाई देना बंद हो गया। जब पीछे मुड़कर देखा तो आग की लपटें उठ रही थीं। हम दौड़कर मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग और दो पुलिसकर्मी गाड़ी में फंसे लोगों को निकाल रहे थे। भगवान का शुक्र है कि मैं बच गया।" यह कहना है जिले के ठेंगहा गांव निवासी अमित कुमार मिश्रा का। अमित दिल्ली में लाल किले के पास हुए कर ब्लास्ट की घटना के समय वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर थे। वे दिल्ली के साइकिल मार्केट चांदनी चौक में नौकरी करते हैं। अमित रोजाना जनपथ से लाल किला तक आते-जाते हैं। सोमवार को भी रोज की तरह ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। मेट्रो गेट नंबर 1 से निकलकर जैसे ही गौरीशंकर म...