बदायूं, जून 17 -- बिसौली। जिस सपनों के संसार को बसाने की ख्वाहिश लिए एक युवक ने शादी रचाई थी, वो महज बीस दिन में ही बिखर गया। पत्नी ने प्रेमी संग घर छोड़ दिया और अब पुलिस के सामने उसी प्रेमी को अपना सब कुछ मान लिया। थाने में फूट-फूटकर रोते पति की जुबां से निकला भगवान का लाख-लाख शुक्र है, वह राजा रघुवंशी बनने से बच गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 17 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से धूमधाम से हुआ था। शादी के कुछ ही दिन बाद 30 मई को युवती मायके लौटी। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसका दिल सात फेरों के रिश्ते को नहीं अपना रहा। 10 जून को वह प्रेमी संग फरार हो गई। परेशान परिजनों ने 11 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को कोतवाली पुलिस ने युवती को प्रेमी संग बरामद कर लिया। थाने पहुंचते ही दोनों पक्षों म...