बोकारो, जनवरी 24 -- तेनुघाट। तेनुघाट में सात दिवसीय महायज्ञ एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार से पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई। वहीं महा गंगा आरती का दूसरे दिन गंगा वैदिक मंत्र उच्चारण से काशी विश्वनाथ के आचार्य रामफल जी महाराज और उनके साथ आए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि संध्या छह बजे से श्रीमद् भागवत कथा वृंदावन से आए राधा बिहारी शरण जी महाराज के मुख से कहा गया। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा व उनके माता-पिता पहुंचे। मुखिया नीलम श्रीवास्तव व अजीत कुमार पांडेय भी थे। वहीं कथावाचक ने कहा कि जीवन वही सार्थक है जितनी देर भगवान का भजन कर लिया जाय, बाकी जीवन तो व्यर्थ है। मालूम हो कि ब्रह्मलीन उर्मिला गुप्ता की आगामी उनतीस जनवरी को पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। दयाशंकर ग...