मुंगेर, जुलाई 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। डॉक्टर जिसे धरती पर दूसरा भगवान कहा जाता है,इस भाव के साथ सेवा और अपने पेशा का आपस मे सामंजस करते हुए कब वयोवृद्ध एवम एकाकी हो जाते हैं उन्हें ख़ुद पता नहीं चलता। इस भावना को समझते हुए मुंगेर रेडक्रॉस टीम ने चार वयोवृद्ध चिकित्सकों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। इनमें डॉ किशोरी राय, डा. अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ रघुनाथ भगत, डॉ डी के सिन्हा शामिल हैं। इन सभी के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें एहसास कराया गया कि उनका शहर उन्हें आज भी अपने यादों में रखा है। इस मौके पर रेडक्रास के अध्यक्ष डा सुधीर कुमार, सचिव देव प्रकाश, शुभंकर झा, हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे। जमालपुर से निसं के अनुसार,लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी के कार्यकर्ताओं ने सफियासराय थाना निकट डॉ. राधाकृष्णन के क्लीनिक परिसर में डॉक...