गिरडीह, मई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल बनियाडीह में चल रहे श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ में आयोजित भागवत कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के छठे दिन मंगलवार शाम इटावा वृंदावन से आई कथावचिका आरती शास्त्री की संगीतमयी कथा पर श्रद्धालु महिलाएं खूब झूमीं। कथावाचिका आरती शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा का स्थल भगवान का दरबार है और भगवान का दरबार मोक्ष प्रदान करता है। भागवत कथा भटके हुए लोगों को रास्ता बताता है। यह वो प्रांगण है, जो शैतान है उनको इंसान बनाता है। कहा कि इस प्रांगण में कोई भी व्यक्ति भाव से कथा सुनने आए तो उसकी इच्छाएं पूरी होती है। कहा कि भाव से कथा वही सुन सकता है जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा सुनने जब भी दरबार में आएं तो खाली ...