शामली, मई 7 -- शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा को संबोधित करते हुए कथा व्यास आचार्य चंचल शर्मा ने कहा कि भगवान तो सचिदानन्द स्वरूप हैं। वें सदा, नित्य और आनंद स्वरुप हैं। मंगलवार को श्री मंदिर हनुमान टीला, हनुमान धाम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन का शुभारंभ राजकुमार मित्तल ने किया। षोडशोपचार पूजन आचार्य हिमांशु मुंडेपी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए आचार्य चंचल शर्मा ने कहा कि भगवान आनन्द स्वरूप हैं। वें नित्य हैं। अर्थात उनका जन्म नहीं होता बल्कि उनका प्रकटी करण होता है अवतार होता है। वें सत्य चित्त हैं। उन्होने भगवान के अवतारों का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान के चौबीस अवतार हुए हैं ।किन्तु मुख्य रूप से उनके दस अवतार ही माने गये हैं। मुख्य अतिथि प्रतीक गर्ग त...