अररिया, नवम्बर 19 -- पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत ढट्ठा हटिया पलासी स्थित कार्तिक मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक भगवान की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। वहीं बुधवार को नम आंखों से भगवान कार्तिक के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान गाजे बाजे व ढोल नगाड़े के गुंज पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। विसर्जन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रतिमा को मंदिर से सटे एक निजी तलब में विसर्जित किया गया। इस मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपमुखिया राजू कुमार साह बमबम, राजकुमार साह, सेवानिवृत्त शिक्षक जगत नारायण सिंह, गजानंद साह, संतोष कुमार सिंह, पूर्व पंसस विजय गुप्ता, गुणानंद साह, विनोद कुम...