अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- n साधु संतों और ग्रामीणों ने कारसेवा कर कराई बाउंड्री इगलास, संवाददाता। पाताल खेड़िया स्थित भगवान कार्तिकेय मंदिर की बाउंड्री बॉल को लेकर चले आ रहे विवाद का आखिर धर्मसभा ने पटाक्षेप कर दिया। विवाद समाप्त हो जाने पर साधु संतों और ग्रामीणों ने कारसेवा कर बाउंड्री बॉल पर काम शुरू कर दिया। गौरतलब है कि प्राचीन भगवान कार्तिकेय मंदिर से सटे गुसाईयों के खेत और मंदिर की बाउंड्री की जगह को लेकर कई सालों से विवाद था। विगत सप्ताह एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम को लेकर गुसाईयों के खेत की पैमाइश करने गए थे और मेडबंदी करा दी थी। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने बाउंड्री निर्माण शुरू किया तो शिकायत पर इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव ने मौके पर पहुंचकर निर्माण 24-25 नवंबर तक रुकवा दिया। कहा कि 29 नवंबर को दुबारा पैमाइश के बाद ...