जमशेदपुर, जून 9 -- जमशेदपुर संवाददाता बिष्टुपुर स्थित श्री धर्म सास्ता मंदिर में सोमवार को तमिल समुदाय द्वारा भगवान कार्तिकेय (भगवान सुब्रमण्य) का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूरे दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक भगवान कार्तिकेय का एकादश रुद्राभिषेक एवं सहस्रनाम (1008 नामों) से अर्चना की गई। इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं शाम को भव्य महादीपाराधना संपन्न हुई, जिसमें आचार्य भक्त सभा के सदस्यों द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत विशेष आरती और प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा और प्रियांशु शर्मा ने विधिपूर्वक कराया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन पी. एन. शंकरन, अध्यक्ष एन. राममूर्त...