सहारनपुर, नवम्बर 24 -- अयोध्या से शुरू हुई भगवान ऋषभदेव तीर्थ प्रभावना रथयात्रा का नानौता पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान धर्म सभा का आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह नगर के गुरुद्वारा चौंक पहुंची यात्रा का स्वागत किया गया। तत्पश्चात रथ पर विराजमान भगवान ऋषभदेव की प्रतिष्ठित प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया। यात्रा के दौरान सौधर्म इंद्र शुभव जैन, धनकुबेर इंद्र हर्ष जैन, अनिल जैन, प्रथम आरती मनोज जैन पंकज जैन, प्रथम पालना झुलाने का अवसर अतिशय जैन (रोबिन) को प्राप्त हुआ। यात्रा को श्री दिगम्बर जैन मंदिर में ले जाया गया। जहां एक धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन के द्वारा रथ के विषय में जानकारी प्रदान की गई। जिनेंद्र जैन काकू ने बताया कि अयोध्या में पांच जिन मंदिरों का भव्य न...