रांची, अगस्त 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन सरायकेला स्थित देवलटांड़ में भगवान आदिनाथ के प्राचीन मंदिर के विकास करने की मांग को लेकर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिले। इस मुलाकात के दौरान संजय सेठ ने आदिनाथ मंदिर के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। जैन के साथ बोर्ड के कर्मचारी दिव्यांशु भी उपस्थित थे। सरायकेला के ईचागढ़ के देवलटांड़ स्थित भगवान आदिनाथ मंदिर लगभग 2500 से 3000 साल पुराना है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान महावीर ने चातूर्मास किया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जैन धर्मावलंबियों को जैन धर्म और दर्शन की शिक्षा दी थी। वैसे जैन समाज के लगभग 40 परिवार मंदिर के आस पास आज भी रहते हैं। इन्हे श्राक जैन कहा जाता है। लेकिन आज यह मंदिर पूरी तरह से उप...