फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- नगर में छदामीलाल महावीर जिनालय पर चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याण को देखने के लिए सैकड़ों जिनभक्त उमड़ पड़े। भगवान के निर्वाण के पश्चात् धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। नव निर्मित जिनालय में भगवान की नई प्रतिमा विराजमान की गई। समारोह स्थल श्री जी के जयकारों से गूंजता रहा। पंचकल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को आचार्य वसुनंदी के सानिध्य में महावीर जिनालय प्रांगण में पीत वस्त्र धारण किए जिनभक्तों ने भगवान आदिनाथ का मन्त्रोच्चारण के साथ जिनाभिषेक एवं शांतिधारा की। तत्पश्चात् भगवान आदिनाथ की विधि विधान के साथ मोक्ष कल्याणक पूजा अर्चना की गई। जिसमे जिनभक्तों ने प्रतिमा के सम्मुख अष्ट द्रव्य के अर्घ्य समर्पित किए। समारोह मंडप में साजन जैन के मंच कलाकारों द्वारा कैलाश पर्वत की अद्भुत ...