मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पर्वाधिराज दशलक्षण महोत्सव पर शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या जैन फैकल्टीज के नाम रही। भगवान आदिनाथ के गर्भ एवं जन्मकल्याणक नाटय प्रस्तुति में यूनिवर्सिटी के जैन गुरुजनों ने मेहमानों समेत श्रावक-श्राविकाओं का दिल जीत लिया। भगवान आदिनाथ जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर हैं। इन्हें भगवान ऋषभदेव के नाम से भी जाना जाता है। वीसी प्रो. वीके जैन ने आकर्षक वेशभूषा में सौधर्म इंद्र की भूमिका निभाई। इससे पूर्व जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, ब्रह्मचारिणी डॉ. कल्पना जैन, प्रो. एसके जैन, मनोज जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यापर्ण करके इस कल्चरल इवनिंग का शंखनाद किया। जन्मकल्याणक नाटक का लेखन एवं निर्देशन चीफ वार्डन विपिन जैन ने किया। ऑडी भगवान आ...