झांसी, मार्च 3 -- झांसी, संवाददाता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजना चाहिए। भगवान और अल्लाह कण-कण में है तो माइक लागकर सुनाने की क्या जरूरत है, तेज आवाज से बच्चों की पढ़ाई में डिस्टर्ब होता है। संजय निषाद संवैधानिक यात्रा में शामिल होने झांसी आए थे। उन्होंने कहा संवैधानिक रथ यात्रा निकालने का मकसद निषाद समाज को आरक्षण का लाभ दिलाना है। लेकिन यह तभी होगा, जब निषाद समाज जागेगा। गरीबी की दवाई आरक्षण है। जिसे दवाई लेनी है, वह सड़क पर उतरे। जिस प्रकार दलित, पासी ने आरक्षण लिया, तुम भी ले लो। कहा, 1994 में आरक्षण समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस कमजोर वर्ग को आगे नहीं बढने देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...