मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- धर्मयात्रा महासंघ संकीर्तन मंडल, विश्व हिंदू परिषद के तात्वाधान मे एटूजेड चौराहे पर स्थित पैलेस मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास अभिषेक ने सभी भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा भगवान को भक्त का यदि कुछ प्रिय है तो वो है उसका अहंकार इसलिए जब वो किसी का अपनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसके अभिमान का हरण करते हैं। कथा में व्यास पीठ से आह्वान किया गया कि यदि आप सनातन धर्म और संस्कृति को बचाना चाहते हो तो आपको संतति बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। गोपी गीत एवं रासलीला का बहुत सुंदर वर्णन से भक्तों को भावविभोर कर दिया। कथा में मुख्य यजमान सुमन सिंघल, राजेश सिंघल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नरेश गोयल, पी डी गौतम, विनोद जलोत्रा, प्रमोद अग्रवाल, ओमवीर सिंह, मनीष, दिवांशु गौड़, संजय गुप्ता, सतीश कौशिक, रश्मि...