भभुआ, सितम्बर 6 -- ठाकुरबाड़ी, मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित हुआ पूजा समारोह प्रसाद से पारण कर दोपहर बाद मिष्ठान भोजन ग्रहण किया, कुछ रहे उपवास (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के मंदिर, ठाकुरबाड़ी, गांव-मुहल्लों में अनंत चतुर्दशी शनिवार को मनाई गई। श्रद्धालु मंदिरों में रंग-बिरंगे 14 गांठ वाले अनंत के धागे, खीरा, धूप, अगरबत्ती, फूल, फल आदि को थाल में सजाकर पूजा स्थल पर पहुंचे थे। भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने व कथा श्रवण करने के बाद अनंत के धागे को श्रद्धालु बांह में धारण किए। फिर प्रसाद से पारण कर मिष्ठान भोजन ग्रहण किया। कुछ लोग पूरे दिन उपवास रहे। ज्योतिषाचार्य बागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी बताते हैं कि भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का व्रत मनाया गया। भक्त...