गिरडीह, जुलाई 31 -- डुमरी,प्रतिनिधि इसरी में गुरुवार को जैन धर्मावलम्बियों द्वारा 23 वें तीर्थंकर भगवान् पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया। इसरी बाजार के जैन धर्मावलंबियों ने जैन मंदिर में भगवान् पार्श्वनाथ की विधिवत पूजा- अर्चना की और भगवान् पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस को श्रद्धा भक्ति से मनाया। कहा कि दर्शनं देव देवस्य, दर्शनं पापनाशनम्, दर्शनं स्वर्ग सोपानं दर्शनं मोक्षसाधनम्। भगवान् के दर्शन मात्र से पापों का नाश हो जाता है, यह स्वर्ग द्वार की सीढ़ी है और भगवन् दर्शन मात्र मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। सुबह से ही मंदिर में भक्त पीत वस्त्र धारण कर इकट्ठे होने लगे। अधिवक्ता अशोक कुमार जैन, सोम जैन एवं सुनील कुमार जैन ने सर्वप्रथम भगवान् पार्श्वनाथ की प्रतिमा का जल शुद्धिकरण किया। पार्श्वनाथ स्तोत्र और भक्तामर स्तोत्र का ...