सीवान, सितम्बर 14 -- भगवानपुर हाट, एसं। भगवानपुर हाट विद्युत शक्ति उपकेन्द्र (पीएसएस) के 11 केवी के सभी फीडरों में रविवार को तीन घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस मामले में बिजली कंपनी के कनीय अभियंता नदीम हसन ने बताया कि भगवानपुर हाट में 33 केवी के लाइन के रखरखाव कार्य करना है। इसे लेकर रविवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक भगवानपुर हाट के सभी 11 केवी फीडरों में बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े उपभोक्ता बिजली पर आधारित आवश्यक कार्य सुबह 8 बजे से पहले अथवा 11 बजे दिन के बाद कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...