सीवान, मई 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे की सरकार की दूरदर्शी सोच के तहत चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को भगवानपुर हाट प्रखंड में वास्तविकता के धरातल पर लगातार उतारने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा जारी है। इसमें पंचायती राज व्यवस्था को मूर्त रूप देने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। इसी के लिए प्रखंड के कुछेक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। शेष में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल एवं गली नाली योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जीविका दीदी के कार्यकलापों में सहायता लिए प्रखंड में जीविका भवन का निर्माण करवाया गया है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार एवं कुआं का पूर्णोद्धार...