सीवान, अक्टूबर 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में भगवानपुर हाट के 1,55,659 मतदाता 197 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। इसमें 82,435 पुरुष मतदाता और 73,224 महिला मतदाता हैं। प्रखंड क्षेत्र के ये मतदाता महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।प्रखंड के सभी 197 मतदान केन्द्रों से ऑनलाइन वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। जैसे - जैसे प्रथम चरण के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे - वैसे प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस हरसंभव तैयारियों में जुटा हुआ है। युद्धस्तर पर आवश्यक काम निपटाए जा रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने लिए पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों के जवान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं में बिना भय के मतदान क...